Delhi Judicial Services 2018: प्री रिजल्ट जारी, देखें

Saturday, Jan 19, 2019 - 03:13 PM (IST)

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली जूडिशियल सर्विस  परीक्षा प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है,  छात्रों आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी को किया गया था।

बता दें कि कुल 564 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफल हुए हैं,  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो गए हैं। वह मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मेन परीक्षा का आयोजन 9 और 10 फरवरी को किया जाएगा। सीविल 1 और सीविल 2 की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, भाषा, आपराधिक कानून, नागरिक कानून सहित चार पेपर शामिल होंगे।

बता दें, कुल 12,415 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी। दिल्ली जूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन 147 पदों की भर्ती के लिए किया गया है। ये परीक्षा तीन चरणों  में आयोजित की जा रही है,  जिसमें प्रिलिमिनरी, मेन और वाइवा-वॉइस शामिल है।

 बता दें, दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन' की परीक्षा जज के पदों के लिए आयोजित की जाती है।  वहीं चुने गए उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपये सैलरी दी जाएगी। साथ ही  चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में होगी।

pooja

Advertising