पढ़ाई बीच में छोडऩे वालों  के प्रशिक्षित करने के लिए दिल्ली सरकार ने मांगे प्रस्ताव

Monday, Apr 16, 2018 - 08:04 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने विद्यालय की शिक्षा के दायरे से बाहर तथा स्कूल की तालीम को बीच में छोडऩे वाले बच्चों को उम्र के हिसाब से शिक्षा मुहैया कराने के वास्ते विशेष केंद्र चलाने के लिए एनजीओ और कोरपोरेट्स से प्रस्ताव मांगे हैं। इन बच्चों के ( छह से 14 साल के ) लिए कोष सर्व शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसमें दिलचस्पी रखने वाले एनजीओ और कोरपोरेट्स  28 अप्रैल तक अपने आवेदन शिक्षा निदेशालय में जमा कर सकते हैं। इसके बाद उनकी दक्षता का आंकलन करने के लिए मौजूदा प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया जाएगा।      

bharti

Advertising