दिल्ली सरकार की बड़ी राहतः सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी NEET और JEE की फ्री कोचिंग

Wednesday, Jan 30, 2019 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने नीट ( NEET) और जेईई ( JEE) की प्रवेश परीक्षाओं के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को निशुल्क सहायता उपलब्ध कराएगी। सरकार ने ऐसे छात्रों के लिए एक योजना बनाई है जो पैसों के अभाव में NEETऔर JEE की तैयारी नहीं कर पाते। 

शिक्षकों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग

दिल्ली सरकार ने इसके लिए करियर लांचर सीएल एजुकेट लिमिटेड से एक समझौता किया है। इसके अनुसार, दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। छात्रों के लिए इस संस्थान की तरफ से विशेष पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। कंपनी इसके लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी देगी।

Sonia Goswami

Advertising