दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 10 अगस्त को कृमिरोधी कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए

Monday, Jul 30, 2018 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 10 अगस्त को कृमिरोधी कार्यक्रम आयोजित करने और बच्चों को आवश्यक गोलियां देने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दो से 19 वर्ष (नर्सरी से कक्षा 12) तक के स्कूल जाने वाले सभी बच्चों को चबाने वाली गोली एल्बेंडाजोल की एक खुराक दी जाएगी।     

 

इसमें कहा गया है,‘‘चूंकि दिल्ली में मृदा संचरित हेलमिन्थेस (एसटीएच) का प्रसार 28 प्रतिशत तक है इसलिए बाल स्वास्थ्य प्रभाग के निर्देशों के अनुसार 10 अगस्त को दिल्ली में कृमिरोधी कार्यक्रम चलाया जाएगा।’’  इसमें कहा गया है,‘‘स्कूल में इस कार्यक्रम को चलाने के लिए सभी स्कूलों को एक नोडल शिक्षक नामांकित करना होगा। नोडल शिक्षकों को एल्बेंडाजोल गोली देने के संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षित करेंगे।’’   

Sonia Goswami

Advertising