दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कहा , पतंग उड़ाने के लिए बच्चों को करें हतोत्साहित

Monday, Aug 13, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों से कहा है कि वे छात्रों को पतंग उड़ाने से हतोत्साहित करें और इंसानों और पक्षियों के लिए इससे उत्पन्न खतरे के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाएं। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूलों को भेजे एक पत्र में कहा है, ‘‘दिल्ली में युवाओं में एक शौक के तौर पर और आमतौर पर त्यौहारों एवं राष्ट्रीय अवकाश से पहले पतंग उड़ाना एक आम चलन है। पतंग उड़ाने से कई बार दुर्घटनाएं होती हैं जिसके कारण इंसान, पशुओं और पक्षियों को नुकसान और चोट पहुंचती है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘पतंगों के मांझे में धातु का चूरा लगाए जाने के कारण यह घातक और खतरनाक हो जाता है। पतंग उड़ाने से कई बार छोटी-मोटी चोट, कभी गंभीर और कभी-कभी घातक दुर्घटनाओं की खबर मिलती है।’’इसमें कहा गया है, ‘‘यह एक गंभीर चिंता का विषय है और इसलिए छात्रों को इसके खतरे के बारे में जागरूक करना चाहिए और हतोत्साहित किया जाना चाहिए।’’सरकार ने स्कूल के प्रिसिपलों और शिक्षकों को निर्देश दिए कि प्रार्थना सभा के दौरान पतंग उड़ाने से होने वाले हादसों के बारे में बताया जाए ।     

bharti

Advertising