दीवाली पर दिल्ली सरकार का स्टूडेंट्स को तोहफा दोबारा मिलेगा परीक्षा देने का मौका

Sunday, Oct 15, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दीवाली पर सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को नया तोहफा दिया है।जो बच्चे बीमारी या किसी अन्य कारण से अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए थे उन्हें दूसरा मौका मिलने जा रहा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को इन बच्चों के लिए 23 अक्तूबर को परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को इसका रिकॉर्ड भी रखना होगा। इस सिलसिले में शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि जो भी बच्चे बीमारी या फिर दूसरी वजह से एग्जाम नहीं दे पाए हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देने को मिलेगा। इसके अलावा निदेशालय ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देशित किया है कि तीसरी और दसवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा दोबारा ली जाए। गौरतलब है कि स्कूलों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा देना हर बच्चे के लिए जरुरी होता है। क्योंकि इस परीक्षा के नम्बर फाइनल यानी वार्षिक परीक्षा में जुड़ते हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (एग्जाम) डा. सरोज सैन ने कहा है कि इस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस हो चुके अर्द्धवार्षिक परीक्षा के जैसा ही होगा।

Advertising