Delhi CET- आगे बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख, पढ़ें पूरी डीटेल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। दिल्ली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा DTTE दिल्ली के तहत विभिन्न फुल टाइम इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के पहले सेमेस्टर और पहले वर्ष के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
दिल्ली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को दिल्ली सीईटी के रूप में भी जाना जाता है। दिल्ली CET परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर तक DTTE की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले दिल्ली CET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 सितंबर थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया है। सीईटी के बारे में सभी तरह की जानकारी जैसे एप्लिकेशन की प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी और एडमिशन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट delhidiploma.admissions.nic.in और www.tte.delhigovt.nic.in.पर उपलब्ध है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को नाम, फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस के साथ खुद को रजिस्टर करना होगा.
एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल भरें.
अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल भरें.
इसके बाद अब फोटो अपलोड करके सबमिट कर दें.
रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.