दिल्ली के स्कूलों में पुरुष गार्ड की नहीं होगी तैनाती

Tuesday, Mar 06, 2018 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि उनकी प्राथमिक शाखाओं में किसी पुरुष गार्ड या सफाई कर्मी को तैनात नहीं किया जाए। यह निर्देश पिछले साल नवंबर में सरकार द्वारा जारी ‘सुरक्षा उपायों की जांच’ दिशा-निर्देशों में संशोधन के रूप में आया है। ये दिशा-निर्देश छात्रों पर हमलों की घटनाओं के बीच स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच जारी हुए थे।

शिक्षा निदेशालय (डी.ओ.ई.) ने स्कूलों को भेजे पत्र में कहा कि स्कूलों की प्राथमिक शाखा में पुरुष गार्ड या सफाई कर्मियों की तैनाती नहीं हो। कोई पुरुष गार्ड या सफाई कर्मी प्राथमिक शाखा के शौचालय क्षेत्र के आसपास नजर नहीं आना चाहिए। स्कूलों के प्राध्यापकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्कूल, मैदान, कार्यालय क्षेत्र के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद रहें और कोई भी बाहरी अधिकारियों से अनुमति लिए बिना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए।
 

Advertising