ICAI CA Final, CPT रिजल्ट जारी, जानें- किसने किया टॉप

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 09:19 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः लंबे इंतजार के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट  (ICAI) ने  कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (CPT), सीए फाइनल रिजल्ट (नया कोर्स और पुराना कोर्स) और  सीए फाऊंडेशन परीक्षा के परिणाम  जारी कर दिए गए है। छात्र icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in  पर नतीजे देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीने में हुआ था।

 ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org, caresults.icai.org और caresults.icai.org पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारियां भरें।

स्टेप 4- सबमिट करें।

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

स्टेप 6-  भविष्य के लिए डाउनलोड करना न भूलें।


यहां जानें- किसने किया टॉप

शादाब हुसैन जोकि एक दर्जी के बेटे हैं उन्होंने अपने पहले प्रयास में सीए परीक्षा ( ओल्ड कोर्स) में टॉप किया है। वह कोटा के रहने वाले हैं और 74.63% अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान में जोधपुर के सिद्धांत भंडारी हैं, जिन्होंने सीए फाइनल (न्यू कोर्स) में  69.38% अंक हासिल किए हैं।

  होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Related News