विदेश से बीडीएस के लिए डीसीआई ने नीट किया अनिवार्य

Saturday, Oct 20, 2018 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली : दंत चिकित्सा में अपना भविष्य देख रहे विद्यार्थियों को अब विदेश में बीडीएस करने के लिए भी नीट परीक्षा देना अनिवार्य होगा। भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) ने विदेश में बीडीएस और पीजी डिग्री लेने से पहले नीट पास करना जरूरी कर दिया है। इसके लिए परिषद ने हाल ही में स्क्रीनिंग टेस्ट अधिनियम-2009 में अहम बदलाव किए हैं, जिन्हें परिषद ने तत्काल लागू भी कर दिया गया है।

अभी तक हजारों विद्यार्थी हर वर्ष विदेश में जाकर यूजी या पीजी डेंटल डिग्री कर वापस आकर स्क्रीनिंग टेस्ट देकर लाइसेंस के साथ प्रैक्टिस कर सकते थे। लेकिन अब परिषद ने विदेश जाने से पहले नीट पास करने को अनिवार्य किया है। साथ ही नीट पास करने वाले को ही योग्यता प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है। इस बारे में परिषद ने सभी दंत कॉलेजों, हेल्थ विवि. और राज्य परिषदों को लिखित में नोटिस भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं, विदेश से वापस आकर उक्त विद्यार्थी को लिखित परीक्षा के जरिए स्क्रीनिंग टेस्ट भी देना बरकरार किया है। बताया जा रहा है कि इस सख्ती के बाद काफी हद तक विदेश में जाकर डिग्री लेने वालों की कमी देखने को मिलेगी।

bharti

Advertising