Haryana Constable Exam 2021: लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, पुलिस कॉन्स्टेबल के 7298 पदों पर होगी भर्

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 06:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा पुलिस में  कुल 7298 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित होने वाली है।

कब होगी परीक्षा
जारी हुए नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 7 अगस्त 2021 से 4 सितंबर 2021 के बीच आयोजित होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 25 फरवरी 2021 तक का समय दिया गया था। 

कितने पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर जारी इस वेकेंसी के तहत 7298 पदों को भरा जाएगा। इसमें 5500 सीट पुरुष और 1100 सीट महिला कांस्टेबल के लिए रिजर्व की गई हैं। वहीं 698 पोस्ट महिला कांस्टेबल HAP-DURGA-1 के लिए तय की गई हैं। इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी।

आयु व योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही हिंदी या संस्कृत विषय को 12 तक पढ़ा होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और फिजिकल ट्रायल भी देना होगा। उम्मीदवारों को इस वेकेंसी से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाने की सलाह दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News