31 दिसम्बर से पहले करवा लें इग्नू की री-रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:34 PM (IST)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2019 री-रजिस्ट्रेशन फार्म जमा की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया है। यह तिथि विस्तार विवि में संचालित होने वाले सभी पाठ्यक्रमों के लिये लागू होगा।

 

तिथि विस्तार के बाद विद्यार्थी अपना री-रजिस्ट्रेशन फार्म ऑनलाइन तरीके से 31 दिसम्बर तक जमा करेंगे। इससे पहले फार्म जमी करने की आखिरी तिथि 30 नवम्बर थी। विवि के एक अधिकारी ने कहा कि री-रजिस्ट्रेशन का मतलब पाठ्यक्रम के अगले वर्ष या सेमेस्टर में दाखिला लेना है। उन्होंने कहा कि पहले वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को दिये बिना भी अलगे वर्ष या सेमेस्टर में प्रवेश के लिये री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News