गलत पेपर बांटे जाने के कारण पंजाबी भाषा के पेपर की डेट हुई चेंज

Friday, Mar 15, 2019 - 06:05 PM (IST)

लुधियाना (विक्की):  सरकारी स्कूलों में चल रही 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में स्टेट कौंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) के अंतगर्त एस ए 2 मार्च 2019 के पंजाबी भाषा के मुल्याकन तकनीकी कारणों के चलते 19-3-2019 की जगह 23-3-2019 को करवाया जाएगा। 

यह जानकारी  स्कूल शिक्षा विभाग के सैक्रेटरी कृष्ण कुमार (आई ए एस) के द्वारा दी गई है। बता दें कि एस.सी.ई.आर.टी. की ओर से ली जा रही परीक्षाओं के अंतर्गत वीरवार को 8वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों में जब बच्चों को पेपर बांटने के लिए प्रश्न पत्र के बंडल खोले गए तो उसमें से पंजाबी विषय के प्रश्न पत्र निकल आए। एक-दो स्कूलों में तो स्टाफ ने बिना देखे ही बच्चों को पंजाबी के प्रश्न पत्र ही बांट दिए लेकिन जब बच्चों ने पंजाबी का प्रश्न पत्र हाथ में आया देखा तो वे भी हैरान रह गए। यहां बता दें कि पंजाबी विषय की परीक्षा 19 मार्च को था।

pooja

Advertising