डांस में बनाए अपना करियर, शुरुआत में मिलेगी 50,000 सैलरी
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली : डांस मनोरंजन की एक लोकप्रिय कला है। खुशी के हर पल में इस की जरूरत महसूस की जाती है। दरअसल, पहले डांस को करियर के तौर पर अच्छा नहीं समझा जाता था। लेकिन अब युवाओं के साथ ही माता पिता भी चाहते है कि उनका बच्चा डांस सीखे और उसमें अपना भविष्य बनाये डांस एक खूबसूरत कला जिसे हर कोई सीखना चाहेगा।
शहर हो या गांव आज हर कोई छोटे से छोटा और बड़े से बड़़ा आपको नाचता दिख जाएगा। लेकिन शायद आप ये नही जानते होंगे कि आज की तारीख में लोग इसमें भी अपना करियर बना रहे है। अगर आप ये सोच रहे है कि डांस को सीखने के लिये आपको बहुत ज़्यादा पढ़ाई की ज़रूरत होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं आपको बता दे कि आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। डांस में ज़्यादा किताबी ज्ञान की जरूरत नहीं होती, बस आपको ज़रूरत है। संगीत को समझने की और डांस को लोगों के सामने कैसे प्रजेंट किया जाये, ये भी आपको आना चाहिए इसके अलावा सबसे ज़रूरी बात, आप जितना डांस की प्रेकटिस करेंगे, उतने ही आप इसमें माहिर होंगे।
जाने कौन से हैं स्थान जहां से अाप ये कोर्स करके अपना भविष्य सवार सकते है।
गंधर्व महाविद्यालय, नई दिल्ली
कत्थक केंद्र, दिल्ली
डांस जोन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
शामक डावर इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आटर्स, नई दिल्ली
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
अच्छी है कमाई
एक डांस शो में 35 से 50 हजार रुपए तक मिल जाते हैं. इस में खाने, रहने और आनेजाने का पैसा शामिल नहीं होता। ऐसे में हर डांसर के हिस्से में 2 से 4 हजार रुपए आ जाते हैं, अपने डांस ग्रुप का प्रचार करने के लिए इवैंट मैनेजर और दूसरे संपर्कों का सहारा लिया जाता है। जिन लोगों की डांस में रुचि है पहले उन को दूसरे डांसग्रुप के साथ काम करना चाहिए. डांस की ट्रेनिंग लेने में बहुत समय नहीं लगता है, बस लगन व प्रैक्टिस की जरूरत होती है। डांस के लिए डांसर को अपनी बौडी को फिट रखना होता है। इस में मेकअप का रोल अहम होता है. हमेशा गानों की थीम और ड्रैस के अनुसार मेकअप करना पड़ता है। परिवार में अगर कोई डांस के क्षेत्र में नहीं भी है तो भी युवतियां परिवार वालों को डांस के महत्त्व को समझाती हैं कि इस को कैरियर बना अच्छी कमाई की जा सकती है।