सीडब्ल्यूएसएन को करीब पांच हजार सीटों पर मौका

Friday, Jan 25, 2019 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार लगभग 1700 निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के आवेदन 15 जनवरी से ले रही है। जिसके अंतर्गत अभिभावकों को अपने स्पेशल नीड वाले बच्चों के दाखिले के लिए काफी परेशानी होती है।

 मगर इस साल चाइल्ड विद स्पेशल नीड (सीडब्ल्यूएसएन) वर्ग के बच्चों के नर्सरी दाखिले के लिए निदेशालय ने 5 हजार से अधिक सीटें आवेदन के लिए सुरक्षित रखी हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावक नर्सरी दाखिला फॉर्म में सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी में आवेदन करके इस वर्ग की सीटों पर दावा कर सकते हैं।

 

निदेशालय के अनुसार आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत आने वाली सभी तरह की विकलांगता को इस कैटेगरी में रखा गया है। सभी स्कूलों की सीटों में से 3 फीसदी सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इस साल की करीब 3600 सीटें और पिछले साल खाली बची तकरीबन 1400-1500 सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस वर्ग के सभी अभिभावक 14 फरवरी तक इन सीटों को क्लेम कर सकते हैं। बता दें 21 फरवरी को इस वर्ग का पहला ड्रॉ निदेशालय जारी करेगा। इसके बाद 27 फरवरी को ईडब्ल्यूएस कोटे का पहला ड्रॉ निकाला जाएगा। 

pooja

Advertising