नर्सरी दाखिले में सीडब्ल्यूएसएन आवेदकों की डीओएल सूची जारी

Friday, Mar 08, 2019 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत 3 फीसदी सीडब्ल्यूएसएन सीटों के लिए दूसरे ड्रॉ ऑफ लॉट्स के सफल बच्चों के लिए केजी, नर्सरी और पहली कक्षा में दाखिले की गाइडलाइन्स जारी की हैं। जिसके अनुसार दिल्ली के निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में चल रही नर्सरी दाखिला प्रक्रिया के तहत 25 फीसद आरक्षित ईडब्ल्यूएस-डीजी के अतंर्गत आने वाले सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी में 15 जनवरी से 2 मार्च तक आए आवेदनों के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसे निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

 

शिक्षा निदेशालय उन सभी अभिभावकों को, जिन्होंने सीडब्ल्यूएसएन वर्ग में आवेदन किया है। उनको 24 घंटे में उनके मोबाइल पर इसकी जानकारी भेजेगा। दाखिले के लिए दिव्यांग बच्चों को सरकारी अस्पताल से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। ऐसे सभी अभिभावक जिनके बच्चों का लिस्ट में नाम आया है वह उन्हें जारी किए गए स्कूल में 1 अप्रैल तक दाखिला दिलाने की प्रक्रिया पूरी करें। बता दें कि इस साल दिव्यांग कैटेगरी के बच्चों के लिए तकरीबन 5 हजार सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस साल की 3600 से अधिक सीटों पर, तथा बीते वर्ष की बची 1100 से अधिक सीटों पर दाखिले होने हैं। 
 

pooja

Advertising