जानें कब आएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट, पढ़े डिटेल

Thursday, Sep 03, 2020 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली- दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर छात्र भागदौड़ कर रहे है। इसी बीच यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि  पहली कटऑफ लिस्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते आने की उम्मीद है। लेकिन इस बार डीयू एडमिशन पिछले सालों से कुछ अलग होगा। इस बार कोरोना के चलते कई सारी चीजों में बदलाव किया गया है। सबसे पहले छात्रों को एडमिशन के लिए कॉलेज नहीं जाना होगा।

ये है नए बदलाव
--कोरोना काल के चलते तमाम कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके है। पीजी, पीएचडी, एमफिल के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी 31 जुलाई थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए एडमिशन के लिए भी 31 जुलाई थी।
-सभी कोर्स के लिए 31 अगस्त को आवेदन बंद हो चुका है, अब बारी कट ऑफ की है जो अक्टूबर के पहले हफ्ते आ सकती है। 

लिस्ट आने में हुई देरी 
इस बार सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं और नॉर्थ ईस्ट दंगों की वजह से 400 छात्रों का रिजल्ट न आने के कारण कट ऑफ लिस्ट आने में देरी हुई है।
 

Riya bawa

Advertising