इग्नू ‘एक्यूपंचर’ पर कराएगा कोर्स

Friday, Aug 10, 2018 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली :  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। चिकित्सा विधि ‘एक्यूपंचर’ पर आधारित इस कोर्स का नाम पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एक्यूपंचर रखा गया है।

यह कोर्स इसी साल से शुरू हो रहा है। इस कोर्स में उन मेडिकल ग्रेजुएट्स का प्रवेश होगा जो एक्यूपंचर चिकित्सा विधि में रुचि रखते हैं। मेडिकल ग्रेजुएट्स या डॉक्टर्स इस कोर्स को करके अपने मरीजों को एक्यूपंचर के द्वारा प्राकृतिक विधि से स्वस्थ होने का तरीका बता सकते हैं, जिसमें दवाइयों का इस्तेमाल कम से कम हो या न हो। यह कोर्स सिर्फ मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध है। एलोपैथी, आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, होमियोपैथी या डेंटिस्ट्री में ग्रेजुएट डॉक्टर इस कोर्स को कर सकते हैं। यह एक ऑफलाइन कोर्स है, जिसके लिए इग्नू आपको पुस्तकें मुहैय्या कराएगी।  

pooja

Advertising