CUCET 2020: फिर से बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, देखें नया शेड्यूल्

Sunday, Apr 26, 2020 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से सामान्य प्रवेश परीक्षा 2020 लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इससे  पहले 25 अप्रैल, 2020 को बंद कर दिया गया था। अधिसूचना के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर आदि के लिए परीक्षा की तिथि बाद में अधिसूचित की जाएगी।

फिलहाल परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की गई है। इससे पहले सीयूसीईटी की परीक्षा 30-31 मई को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होना तय हुई थी। लेकिन कोविड-19 के कारण इसे आगे करना पड़ा। इसके साथ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विभिन्न यूजी और पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 23 मई 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 8 हजार आवेदन सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अभी तक कुल 1 लाख 7 हजार आवेदन आए चुके हैं। 

ऐसे करें चेक 
सीयूसीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, cucetexam.in पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। 
 

Riya bawa

Advertising