CTET: आगे बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, आवेदकों के लिए खुशखबरी

Wednesday, Mar 06, 2019 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मार्च 2019 थी।

आवेदक  सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार 15 मार्च 2019 तक आवेदन की फीस जमा कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार परीक्षा का नया शेड्यूल इस प्रकार है-

- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 मार्च 2019

- फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 15 मार्च 2019

- पेमेंट वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख- 19 मार्च 2019

- ऑनलाइन करेक्शन करने की आखिरी तारीख- 25 मार्च से 1 अप्रैल 2019 तक

- परीक्षा की तारीख- 7 जुलाई 2019

आवेदन फीस- CTET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 700 रुपए और दोनो पेपर के लिए 1200 रुपए फीस जमा करनी होगी।  वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 350 और 2 पेपर के लिए 600 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

Manoj Kumar

Advertising