CTET July 2020: सीटेट की तैयारी कर रहे छात्र जरूर पढ़ें परीक्षा का पूरा स‍िलेबस

Saturday, Mar 21, 2020 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई 2020 में होने जा रहा है। देशभर के विभिन्न केंद्रों पर इस बार परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए ये समय बेहद अहम है। अभी परीक्षा में कुछ ही समय  रह गया है। ऐसे में इसके लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए ये समय बेहद अहम है।

बता दें कि इस बार इस परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में दी थी। सीटेट की तैयारी शुरू करने से पहले सबसे जरूरी चीज है इसके पूरे सिलेबस को समझना। उम्मीदवार बेशक चाहे एक पेपर के लिए आवेदन किया हो या दोनों के लिए, लेकिन उसका सिलेबस देखे-समझे बिना तैयारी करना समय की बर्बादी है। सीटेट का पूरा सिलेबस लिंक ctet.nic.in  से भी चेक कर सकते है। 

ये रहा CBSE CTET Syllabus Paper 1 and 2 

Riya bawa

Advertising