CTET Examination 2019: जारी हुआ सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे चेक

Sunday, Jun 23, 2019 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। जिन स्टूडेंस्ट ने इस परीक्षा के अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इस बार परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। वहीं, दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा। 

इन शहरों में होगी परीक्षा 
देश के 97 शहरों में 20 भाषाओं में CTET परीक्षा आयोजित की जाएगी।  उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में परीक्षा होगी, उनके नाम आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, सहारनपुर, वाराणसी हैं। 

सीटेट के देश भर में 2942 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें Paper-I में  817892 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। वहीं Paper-II में 427897 आवेदक इसमें हिस्सा लेंगे. दोनों प्रश्नपत्रों में कुल 838381 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising