CTET Exam Preparation Tips: एग्जाम में सफलता पाने के लिए ये TIPS हैं BEST

Friday, Nov 29, 2019 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से CTET एग्जाम की तारीख जारी कर दी है। बता दें कि इस बार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को होगा। दिसंबर में होने जा रहे सीटीईटी के लिये 19 अगस्‍त 2019 से रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 19 अगस्‍त से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगी। 

स्टूडेंट्स इस वक्‍त दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं, आखिरी वक्‍त में किस तरह ज्‍यादा से ज्‍यादा सिलेबस कवर कर लें। उम्‍मीदवारों की इसी हड़बड़ी को सुलझाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप एग्‍जाम में अच्‍छा स्‍कोर कर सकते हैं आइए जानते है - कैसे करें एग्जाम की तैयारी 

मॉक टेस्ट सॉल्‍व करें
आखिरी वक्‍त में ज्‍यादा से ज्‍यादा मॉक टेस्ट सॉल्‍व करें, इससे आपकी अच्‍छी प्रैक्टिस हो जाएगी। टेस्ट देने से आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपने कैसी तैयारी की है। 

इन किताबों की लें हेल्‍प
सीबीएसई सीटेट एग्‍जाम की तैयारी करने के लिए सबसे ज्यादा सहायता अरिहंत, दिशा और उपकार पब्लिकेशन से मिलेगी, इसलिए इन बुक्‍स पर ज्‍यादा फोकस कर सकते हैं। 

शॉर्ट नोट्स जरूर बनाएं
उम्‍मीदवार तैयारी के दौरान शॉर्ट नोट्स बनाते चलें, जैसे कोई भी आंसर याद करने के बाद उसे छोटे-छोटे प्‍वाइंटर बनाकर लिख लें, इससे आपके शार्ट नोट्स बन जाएंगे, साथ ही रिवीजन में भी आसानी होगी। 

वीक प्‍वाइंट्स पर फोकस करें
उम्‍मीदवार ध्‍यान दें कि वे अपने मजबूत और कमजोर प्वॉइंट पर फोकस करें, इससे आप खुद की वीक प्‍वाइंट का पता करके खुद में सुधार कर पाएंगे। 

दबाव में न आएं
एग्‍जाम करीब आते ही हमारे ऊपर दबाव बढ़ने लगता है, अपने ऊपर तनाव हावी न होने दें, क्‍योंकि तनाव में आप परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं. इसलिए शांत मन से तैयारी करते रहें। 
 

Riya bawa

Advertising