CTET Exam 2019: कल होगी सीटीईटी परीक्षा, परीक्षा देने से पहले जानें ये बेहद जरूरी नियम

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2019) का आयोजन कल यानि रविवार आठ दिसंबर को होगा। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी, पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, कक्षा छह से आठ तक के लिए पेपर 2 होता है। 

देशभर के 110 शहरों में बने कुल 2,935 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस बार परीक्षा में कुल 28,32,119 परीक्षार्थी और पेपर 1 में 16,46,619 परीक्षार्थी, पेपर 2 में कितने परीक्षार्थी - 11,85,500 हिस्सा ले रहे है।   

20 भाषाओं में होगी परीक्षा
यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई व दूसरी दिसंबर में आयोजित होती है। इस परीक्षा का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।

परीक्षा का समय
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक चलेगी। 

ये चीजें ले जाना न भूलें 
उम्मीदवार परीक्षा के एक दिन पहले ही परीक्षा में ले जाने वाली चीजों को ध्यान से रख लें ताकि परीक्षा के दिन हड़बड़ी में कोई जरूरी सामान ले जाना न भूलें। उम्मीदवार अपने साथ ओरिजिनल एडमिट कार्ड, दो काले या नीले बॉल पेन और एक आईडी प्रूर्फ अनिवार्य रूप से ले जाएं।

परीक्षा के लिए ये हैं  जरूरी 
1. परीक्षा केंद्र में पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक बैग, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयर फोन समेत अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान या घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग जैसी चीजें न लें जाएं। इसके साथ आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

2. उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने से 15 मिनट पहले सील लगी टेस्ट बुकलेट और आंसर शीट दे दी जाएगी। उम्मीदवार टेस्ट बुकलेट पर डिटेल्स व आंसर भरने के लिए ब्लैक या ब्लू बॉल प्वॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करें। इसलिए ब्लू या ब्लैंक पैन अपने साथ लेकर जाएं। बुकलेट मिलने के तुरंत बाद ये सभी डिटेल्स भर लें। 

3. पेपर शुरू होने के बाद ही ओएमआर शीट पर आंसर के गोले भरना शुरू करें। कहीं भी पेंसिल का इस्तेमाल न करें। कोई भी रफ काम ओएमआर शीट पर न करें। टेस्ट बुकलेट में दिए गए स्पेस में ही रफ काम करें। 

ऐसे करें चेक 
जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदनकिया है वह विभाग की वेबसाइट Ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News