CTET Answer key: सीटीईटी परीक्षा की "आंसर की" जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Monday, Dec 23, 2019 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। आंसर-की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क देना होगा। 

 

बता दें कि सीटेट परीक्षा 8 दिसंबर को देश भर के 110 प्रमुख शहरों में आयोजित की गई है। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 4.30 बजे चली थी। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी, पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, कक्षा छह से आठ तक के लिए पेपर 2 होता है। 

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising