CTET 2021 Result: सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Friday, Feb 26, 2021 - 02:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हुआ है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं। देश भर के 135 शहरों में सीटेट परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को हुआ था।



बता दें कि पेपर 1 में कुल 16,11,423 कैंडिडेट्स पंजीकृत थे। इस पेपर में कुल 1219220 उपस्थिति दर्ज की थी। इसी तरह पेपर 2 में कुल 14,47,551 कैंडिडेट्स रजिस्‍टर्ड थे जिसमें से 11,04,454 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं।  पेपर 1 में 4,14,798 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं जबकि पेपर 2 में 2,39,501 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
आपका परिणाम स्कीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे डाउनलोड कर लें या प्रिट आउट ले लें।

परीक्षा की प्रोविजनल आंसर कुंजी 19 फरवरी को जारी की गई थी जिसके बाद उम्‍मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 दिनों का समय दिया गया था। सभी आपत्तियों पर विचार-विमर्श करने के बाद बोर्ड ने फाइनल आंसर की तैयार करके परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करके भी परिणाम चेक कर सकते हैं। 

यहां चेक करें परिणाम

rajesh kumar

Advertising