CTET 2020: जुलाई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें परीक्षा तारीखें

Thursday, Jan 23, 2020 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ  सेकंडरी एजुकेशन की ओर से इस साल जुलाई सत्र में होने वाली CTET परीक्षा की तारीख को जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई, 2020 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार 24 जनवरी से 24 फरवरी तक CTET 2020 के आवेदन फॉर्म को भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 होगी। सीबीएसई सीटीईटी 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। 

आवेदन फॉर्म की फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस
पेपर 1 के लिए- 1000 रुपये.
पेपर 1 और पेपर 2 के  लिए-  1200 रुपये। 

SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस
पेपर 1 के लिए- 500 रुपये.
पेपर 1 और पेपर 2 के  लिए-  600 रुपये। 

CTET की परीक्षा कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है, जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं। 

ऐसे करें चेक 
सीटीईटी परीक्षा की अधिसूचना के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 
 

Riya bawa

Advertising