CTET 2019: जानें कैसे रही पेपर 1 की परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल और एनालिसिस

Monday, Dec 09, 2019 - 10:34 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2019) का आयोजन आठ दिसंबर को किया गया था। 13वें एडिशन की ये सीटेट परीक्षा देश भर के परीक्षा केंद्रों में कराई गई थी। शिक्षक बनने के लिए  CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।  हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। 

पढ़ें पूरी डिटेल और एनालिसिस

परीक्षा दो पालियों में ली गई- पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है, जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, कक्षा छह से आठ तक के लिए पेपर 2 होता है। यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। 

देशभर के 110 शहरों में बने कुल 2,935 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा में कुल 28,32,119 परीक्षार्थी और पेपर 1 में 16,46,619 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था।  सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा। 

पूछे गए थे इन टॉपिक्स पर सवाल


बाल विकास और अध्यापन (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
भाषा I (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
भाषा II (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
गणित (30 प्रश्न)- (30 नंबर)
पर्यावरण अध्ययन (30 प्रश्न)- (150 नंबर)

ऐसे करें चेक 
जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट Ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising