CTET 2019 : 7 जुलाई  को होगी परीक्षा, ये टिप्स करेंगे तैयारी में आपकी मदद

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए है। उम्मीदवारों का इंतजार अभी भी जारी है। सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की शुरुआत सुबह 9.30 से हो जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे एग्जामिनेशन हॉल में पहुंचना होगा। 9.15 तक टेस्ट बुकलेट बांट दी जाएगी। पहली शिफ्ट का एग्जाम 12 बजे खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4.40 बजे तक होगा।  एग्जाम में 1 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में उम्मीदवारों की तैयारी आखिरी चरण में है। इस समय में उम्मीदवार के लिए यह जरुरी है कि वह सही रणनीति बना कर तैयारी करें । आइए जानते है कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो आपको सीटेट की तैयारी करने में आपकी मदद कर सकते है। 

अच्छी तरह से चेक कर लें सिलेबस 
सबसे पहले तो सीटेट एग्जाम के सिलेबस को अच्छी तरह से चेक कर लें और देखें कि कौन सा विषय आपको आसान और सबसे मुश्किल लग रहा है। इस आधार पर सबसे पहले आसान विषयों की तैयारी पहले कर लें। इससे दो फायदे होंगे। एक तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और दूसरा, आपका आधा सिलेबस जल्दी ही तैयार हो जाएगा और आप मुश्किल विषयों पर आसानी से फोकस कर पाएंगे। 

नसीईआरटी की किताबें पढ़े 
सीटेट के एग्जाम के लिए एनसीईआरटी की किताबों को ही तरजीह दें। विभिन्न सैंपल पेपर्स और अनसॉल्व्ड पेपर्स से भी तैयारी कर सकते हैं, लेकिन एनसीईआरटी को ज्यादा तवज्जो दें। हर साल सीटेट के एग्जाम में कुछ सवाल नैशनल करिकुलम फ्रेमवर्क और एनसीईआरटी से भी पूछे जाते हैं। कम से कम पिछले 3-4 सालों के दौरान सीटेट की परीक्षा में पूछे गए सवालों की अच्छी तरह से तैयारी कर लें। कई बार बीते साल से भी कुछ प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। 

मॉक टेस्ट
कम वक्त में बेहतर तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आपकी मदद करेगा। इससे आपको अपनी तैयारी का स्तर भी पता चल जाएगा और जहां कमी होगी उसे आप सुधार भी पाएंगे। दिन भर का एक शेड्यूल बना लें और सभी विषयों के लिए समय बांट लें। सप्ताह में एक बार एक प्रश्नपत्र तैयार करके निर्धारित समय में हल करने की कोशिश करें। एग्जाम में समय कम रह गया है इसलिए नए टॉपिक्स की तैयारी करने के बजाय जो अब तक पढ़ा है उसी का बेहतर तरीके से रिवीजन करें। चूंकि इस एग्जाम में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए कोई भी सवाल न छोड़ें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News