CTET 2019: इस दिन जारी हो सकती है परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

Sunday, Jul 14, 2019 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 जुलाई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। अब जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की  चेक कर सकते है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित हुई थी। 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था। वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था। इस बार सीटेट परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 

गौरतलब है कि सीटेट पेपर 1 के लिए 8 लाख 17 हजार 892 लोगों ने आवेदन किया था, वहीं पेपर 1 में 5 लाख 40 हजार 649 शामिल हुए थे जबकि पेपर 2 के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 4 लाख 27 हजार 897 थी, पेपर 2 में 2 लाख 74 हजार 438 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  


 

Riya bawa

Advertising