CTET 2019 Admit Card: जल्द जारी होगा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2019 का एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्‍ताह में घोषित हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर के बाद कभी भी कार्ड जारी किए जा सकते हैं।  

Image result for CTET 2019 punjab kesari

बता दें कि सीबीएसई सीटेट परीक्षा 12 दिसंबर को देश के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। इस दिन दो शिफ्ट में दो पेपर होंगे, पेपर-1 सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और पेपर-2 दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा।गौरतलब है कि देश भर में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है,इसमें हर साल लाखों स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम में हिस्‍सा लेते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News