CTET 2018: आज नहीं भर पाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

Friday, Jun 22, 2018 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली:  CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजि‍बिलटी टेस्‍ट (CTET) 2018 परीक्षा की ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जो 22 जून से शुरू होनी थी, उसे पोस्टपोन कर दिया गया है। यानी अभी उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

विभाग ने बताया कि ऐसा एडमिनिस्ट्रेटिव कारण से किया गया है। अब बाद में नई तारीख की घोषणा की जाएगी। हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि नई तारीख आने में कितना समय लगेगा।

बता दें, CTET की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करता है। 1 जून, 2018 की सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर फॉर्म भरने की तारीख और परीक्षा की तारीख का ऐलान किया था। वहीं यह परीक्षा 16 सितंबर को देश के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। लेकिन आवेदन प्रक्रिया की तारीख स्थगित होने के बाद परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है।
 
बता दें, 18 जून को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि सेंट्रल टीचर एलिजि‍बिलटी टेस्‍ट (CTET) तमिल सहित 20 भाषाओं में आयोजित होगा।

pooja

Advertising