CTET 2018:  आज होगा एग्जाम, सीबीएसई ने जारी किए दिशा निर्देश

Sunday, Dec 09, 2018 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली  : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) के 11वें एडीशन को रविवार 9 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। सीटेट के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। देश के 92 शहरों में बनाए गए 2296 परीक्षा केद्रों पर केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर द्वितीय सुबह की पारी में 9.30 बजे से 12 बजे तक और पेपर प्रथम द्वितीय पारी में दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षार्थियों को करीब एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।

सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन हिंदी समेत कुल 20 भाषाओं में किया जाएगा। हिंदी के अलावा अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, संस्कृत, असमी, कन्नड़, मिजो, तमिल, खासी, नेपाली, तेलुगू, बंगाली, मलयालम, उडिय़ा, तिब्बती, गेरो, मणिपुरी, पंजाबी और उर्दू में यह परीक्षा होगी। सीटीईटी वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में दिव्यांग अभ्यर्थियों को विशेष रियायत की गई है। इसका विवरण भी वेबसाइट पर जारी किया गया है। आपको बता दें कि पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। सीटेट एग्जाम पास करने का मतलब है कि आवेदक सरकारी स्कू लों में शिक्षक बनने के लिए योग्य है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

bharti

Advertising