CTET 2018 : डिजिटल लॉकर में मिलेगी उम्मीदवारों को  मार्कशीट

Saturday, Jan 05, 2019 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार सीबीएसई ने रिकार्ड 45 दिनों में ही जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट विभाग की वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते है। गौरतलब है कि 9 दिसंबर को हुई इस परीक्षा में  देशभर के 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा के लिए सीबीएसई ने पेपर-1 के लिए 2144 परीक्षा केंद्र, पेपर -2 के लिए 1892 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार सीटेट की परीक्षा में कई बदलाव किए गए थे। सीबीएसई ने इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को  मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में उपलब्ध करा दी जाएगी।  ये मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिटली साइन होंगे जो कि आईटी एक्ट के तहत कानूनी रूप से मान्य होंगे। इसके साथ ही सभी प्रमाण पत्रों में क्यूआर कोड होगा जिससे कि उनकी सिक्योरिटी और बढ़ जाएगी।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में क्वालीफाई हो जाएंगे उन्हें सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट क्रिडेंशियल देगा। इसके लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई के दिए लॉगइन क्रिडेंशियल से डिजीलॉकर मोबाइल ऐप में एंटर करना होगा। डिजीलॉक एक सिक्योर क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है जहां डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को स्टोर, शेयर किया जा सकता है। मार्कशीट पर सिक्योरिटी के लिए QR कोड होगा। जिसे मोबाइल एप्स से स्कैन और वेरिफाई किया जा सकेगा। 

bharti

Advertising