CTET 2018: 9 दिसंबर को है परीक्षा, जानें पास होने के लिए कितने चाहिए नंबर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन ( सीटेट) 2018 का एग्जाम 9 दिसंबर को होने जा रहा है।  सीटेट की तैयारी के लिए अब बहुत कम दिन रह गए है। सीबीएसई (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा (CTET 2018 Exam) देशभर के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2018) पहले ही जारी किए जा चुके हैं।सीटेट के जरिए उम्मीदवारों को कक्षा I-V के लिए प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए पात्रता प्रमाणपत्र और कक्षा VI-VIII के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। आपको बता दें कि पिछले दो सालों से सीटीईटी परीक्षा नहीं हुई है। अब 2 साल बाद 9 दिसंबर को परीक्षा होगी।

पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बता दें कि एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 अंकों की छूट दी गई है।


CTET 2018 परीक्षा का पैटर्न
-सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा। जबकि पेपर कक्षा 2 से 6 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा।

-सीटीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।

- पेपर 1 में 150 सवाल होंगे। पेपर 1 कुल 150 अंकों का होगा, जबकि पेपर 2 में भी 150 सवाल होंगे और पेपर 2 भी 150 अंकों का होगा।

-परीक्षा 20 भाषाओं में होगी। उम्मीदवार किसी एक भाषा में परीक्षा दे पाएंगे। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News