CTET 2018  : सीबीएसई ने जारी की Answer Key , ऐसे करें चैक

Friday, Dec 28, 2018 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9 दिसंबर को लिए गए सीटेट एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर आंसर -की चैक कर सकते है।यह आंसर की आप ऑफिशल वेबसाइट पर 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2018 शाम 5 बजे तक ही देख पाएंगे। यदि  किसी अभ्यर्थी को आंसर की से जुड़ी कोई आपत्ति है तो वो प्रति सवाल 1 हजार रुपए की फीस भरकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक वेबसाइट पर ही दिया गया है। आवेदक अपनी आपत्ति 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक ही दर्ज करा सकते हैं । गौरतलब है कि सीटेट की परीक्षा देश भर के 92 शहरों में आयोजित की गई थी। जिनमें करीब 16,91,088 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. जिसमें 12 लाख से ज्यादा पुरुष, 9 लाख से ज्याद महिलाएं, 199 ट्रांसजेंडर और 33,107 दिव्यांग उम्मीदवार शामिल थे। 

पास होने के लिए जरुरी इतने नंबर 
सीटेट परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर लाना जरूरी है। एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 नंबरों की छूट दी गई है। सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए वैध होगा।इसके अलावा इस साल सीटेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट उनके डिजिटल लॉकर अकाउंट में जारी की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के अंकपत्र इस पर देना शुरू कर दिया है। 

ऐसे करें आंसर -की चैक 
CTET की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं 

 होमपेज पर नीचे आपको Answer Key का लिंक दिखेगा। इसपर क्लिक करें 

क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें 

इसके बाद आंसर की आपके सामने होगी। 

 

bharti

Advertising