CTET 2018: गणित और अंग्रेजी के सवालों ने परीक्षार्थियों के छुड़ाए पसीने

Monday, Dec 10, 2018 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अंग्रेजी के लम्बे पैसेज और सिलेबस बाहर से आए गणित के सवालों ने रविवार को सीटीईटी अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ा दिया। खासकर अंग्रेजी का पेपर काफी बड़ा था। इसकी वजह से अभ्यर्थियों का समय एक ही पेपर को हल करने में लग गया। वहीं, कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि दो सवाल गलत तरीके से पूछे गए। इनमें पर्यावरण के पेपर में इतिहास का सवाल पूछ लिया गया जबकि इतिहास के सवालों में साइंस का सवाल पूछा गया। 

सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को शहर के 161 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इसमें अधिकतर सीबीएसई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। सीटीईटी की परीक्षा में करीब सवा लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। इसमें  पेपर-2 सुबह की पाली में 9.30 बजे से 12 बजे तक और पेपर-1 दूसरी पाली में 2 से शाम 4.30 बजे तक हुआ। जानकारों की मानें तो परीक्षा से करीब दस प्रतिशत छात्र अनुपस्थित रहें। 

 

 
 

Sonia Goswami

Advertising