CTET 2018: इस बार स्टूडेंट को ऐसे मिलेगी मार्कशीट, जानें कब आएगी आंसर की

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई द्वारा रविवार को आयोजित की गई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 11वें एडिशन की परीक्षा सम्पन्न हो गई है। परीक्षा में देश भर से 16 लाख परीक्षार्थियों प्रतिभाग किया। जानकारी मिली है कि बोर्ड जल्द ही सीटेट परीक्षा की आंसर की जारी करने वाला है।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि सीटेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में जारी की जाएगी। बता दें, डिजीलॉकर अपने प्रमाणपत्रों को रखने का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस पर अकांउट बनाकर या एप डाउनलोड कर अपने प्रमाणपत्र इस पर रखे जा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के अंकपत्र इस पर देना शुरू कर दिया है।

 

PunjabKesari


सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देश के 92 शहरों में बनाए गए 2296 सेंटर्स पर पहली पाली में 12 लाख 56 हजार 98 परीक्षार्थियों ने और दूसरी पाली में 10 लाख 66 हजार 728 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 7.12 लाख से ऊपर पुरुष और 9.78 लाख से ऊपर महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News