CSIR UGC NET: जारी हुई आंसर की, यहां ऐसे करें चेक

Friday, Jan 18, 2019 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली:  कौंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड  इंडस्ट्रियल रिसर्च  ( (CSIR) ने दिसंबर सेशन की आंसर की जारी कर दी है। आवेदक आंसर की ऑफिशल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस एग्जाम का आयोजन 16 दिसंबर 2018 को किया गया था। बता दें कि CSIR JRF की आंसर की 16 जनवरी से 23 जनवरी तक ऑफिशल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। 

 


अगर आपको आंसर की के किसी जवाब से आपत्ति है तो आप अपनी आपत्ति 23 जनवरी शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। 23 तारीख के बाद और बिना डॉक्यूमेंट के भेजी गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति ईमेल के जरिए दर्ज कराई जा सकती है एक मेल में केवल एक ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। दूसरी आपत्ति के लिए दूसरा मेल भेजना होगा। 

 

आंसर की पांच सब्जेक्ट केमिकल साइंसेज, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज  में अलग-अलग उपलब्ध है। इन आंसर की के सवालो पर अलग-अलग आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आंसर की पांच सब्जेक्ट के साथ क्वेश्चन पेपर के तीनो सेट A,B,C में उपलब्ध है। यह एग्जाम देश के 27 शहरों में एक साथ आयोजित किया गया था।

pooja

Advertising