CSIR NET Result 2019: सीएसआईआर नेट परीक्षा का परिणाम घोषित, लिंक से करें चेक

Thursday, Jan 16, 2020 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी, एनटीए ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडिस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट दिसंबर 2019 का परिणाम जारी कर द‍िया है। बता दें कि परीक्षा की फाइनल आंसर-की कुछ दिन पहले जारी की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 दिसंबर को सीएसआईआरनेट परीक्षा आयोजित की थी हालांकि, असम और मेघालय में परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 

इस बार परीक्षा में करीब 3 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा की पहली शिफ्ट में 80.17 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जबकि दूसरी शिफ्ट में 81.29 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बता दें कि कुल 274345 उम्‍मीदवार CSIR NET 2019 परीक्षा के लिये उपस्‍थ‍ित रहे, जो देश के 214 शहरों के 605 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising