CSIR NET 2019: जल्द जारी होंगे सीएसआईआर नेट के एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे चेक

Wednesday, Jun 05, 2019 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ग्रुप की ओर से ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट के कल एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि यह परीक्षा 16 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों ने यह परीक्षा देने के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड में 22 मार्च, 2019 तक आवेदन फार्म भरा था। ज्‍वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करता है। 2018 में हुई पिछली परीक्षा 16 दिसंबर को हुई थी। इस परीक्षा के लिए 12 दिन पहले 4 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किया था।

ऐसे होगी परीक्षा
संयुक्‍त सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 16 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट 9 एएम से 12 बजे दोपहर तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर दो पीएम से 5 पीएम तक होगी। लाइफ साइंसेज और फि‍जिकल साइंसेज के लिए पेपर सुबह की शिफ्ट में आयोजित होंगे। दोपहर की शिफ्ट में रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान के लिए प्रश्‍नपत्र आयोजित किए जाएंगे।  

ऐसे होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए की विभाग की वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

 

 

Riya bawa

Advertising