CSIR NET 2019: नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

Monday, Nov 11, 2019 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: सीएसआईआर नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीएसआईआर नेट परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। CSIR UGC नेट परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित की जाती है। पिछली साल हुई परीक्षा में कुल 3690 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि 2150 अभ्यर्थियों नेजूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालीफाई किया था। 

गौरतलब है कि यूजीसी सीएसआईआर नेट एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 नवंबर को जारी किया जाना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख रिजन के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड प्रक्रिया नहीं पूरी होने के कारण नहीं जारी किया गया था। 

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising