CSIR Award: स्कूली छात्रों के पास 1 लाख रुपये जीतने का मौका, जानिए क्या है तरीका

Thursday, Apr 09, 2020 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) स्कूली छात्रों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। इसके तहत 18 साल से कम आयु के छात्रों से सीएसआईआर इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन (सीआईएएससी) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

क्या है ये प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में छात्रों को अपना ऑरिजनल क्रिऐटिव डिजाइन पेश करना होगा। उनको तकनीकी परियोजना का प्रस्ताव भी जमा करना होगा ताकि उनकी मदद से नई प्रक्रियाओं/डिवाइसों/उपयोगी वस्तुओं को तैयार किया जा सके। छात्रों को उनके आइडिया के लिए 1 लाख रुपये तक का अवॉर्ड मिलेगा। साथ ही उनको सीएसआईआर के अधिकारियों की ओर से ट्रेनिंग भी दी जा सकती है।

शैक्षणिक योग्यता
इस प्रतियोगिता में छात्र व्यक्तिगत तौर पर या टीम के रूप में भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उनको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा।

-31 जनवरी, 2020 को 18 साल से कम उम्र होनी चाहिए।
 -भारतीय नागरिक हो और भारत के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों।
-एक छात्र या एक टीम की ओर से एक ही एंट्री स्वीकार की जाएगी।

ये पुरस्कार मिलेंगे
सीआईएएससी 2020 के तहत इस साल 15 पुरस्कार दिए जाएंगे। पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये का, दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये का, तीसरा पुरस्कार 30 हजार रुपये का, चौथा पुरस्कार 20 हजार रुपये का और पांचवां पुरस्कार 10 हजार रुपये का होगा।

आवेदन तिथि
30 अप्रैल, 2020 आवेदन की आखिरी तारीख है यानी आपको 30अप्रैल तक आवेदन कर देना चाहिए। 26 सितंबर, 2020 को विजेताओं का ऐलान किया जाएगा।

ये है जरूरी दस्तावेज
5000 शब्दों तक में हिंदी या इंग्लिश में नए आइडिया का प्रस्ताव
 एक पेज में नीचे दी गई अपनी डीटेल्स
-इनोवेशन या नए आइडिया का शीर्षक
-आवेदक का नाम और जन्मतिथि
-स्कूल का पता और घर का पता
-मौजूदा क्लास
-घर और स्कूल का टेलिफोन नंबर
-ईमेल अड्रेस

    

Riya bawa

Advertising