Bihar Police Result 2020: मोबाइल स्‍क्‍वैड कांस्‍टेबल का परिणाम घोष‍ित, डायरेक्ट लिंक से  करें चेक

Saturday, May 30, 2020 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्‍टेबल की ओर से परिवहन विभाग मोबाइल स्‍क्‍वैड रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने  इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह विभाग की वेबसाइट रिजल्ट देख सकते है। बता दें कि CSBC बिहार मोबाइल स्‍क्‍वैड कांस्टेबल 2020 परीक्षा राज्‍य में 2 फरवरी 2020 को व‍िभ‍िन्‍न केंद्रों पर आयोजित की गई। 

पद विवरण 
पदों की संख्या - 496 पदों पर भर्ती होगी

र‍िजल्‍ट के अनुसार इन पदों के ल‍िये कुल 37,771 उम्‍मीदवारों ने आवेदन क‍िया था लेक‍िन इसमें से स‍िर्फ 29,073 उम्‍मीदवारों ने ही ल‍िख‍ित परीक्षा में भाग ल‍िया। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्‍टेबल ने अपनी वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में परिणाम जारी किया है। 

 

सिलेक्शन प्रोसेस 
परीक्षा में क्‍वाल‍िंंफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू में शाम‍िल होने का मौका प्राप्‍त होगा हालांक‍ि बोर्ड ने अब तक शारीर‍िक दक्षता परीक्षा  के लिये तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट csbc.bih.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising