ग्रेजुएशन के साथ करें ये क्रैश कोर्स, होगी अच्छी कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली : 12वीं एग्जाम खत्म हो गए है। परीक्षा  के बाद ज्यादातर लोग पहले ही किसी न किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लग जाते है, लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट्स एेसे भी होते है जो रिजल्ट के बाद ग्रैजुएशन करने वाले होंगे। लेकिन अक्सर एेसा भी होता है कि इसके बाद आप क्या करेंगे। इसलिए आज हम आपको बता रहे है कुछ एेसे क्रैश कोर्सेज के बारे में जिन्हें आप ग्रैजुएशन के साथ करके अपना करियर संवारने के साथ  अच्छी कमाई भी कर सकते है। 

ऑफिस मैनेजमेंट
अच्छी नौकरी पाने के लिए आप ग्रैजुएशन के साथ ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स कई इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है। कई संस्थानों में तो वीकेंड पर इसकी पढ़ाई करवाई जाती है।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स 
आज के जमाने में कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप किसी भी नजदीकी इंस्टीट्यूट से बेसिक कंप्यूटर का कोर्स कर सकते हैं। ये आपके स्किल्स में चार चांद लगा देगा।

डिजिटल मार्केटिंग
आजकल दुनिया डिजिटल बनती जा रही है। वैसे भी बढ़ती इस तकनीकी दुनिया में  ऑनलाइन मार्केटिंग का गुण सीखना काफी जरूरी हो गया है।डिजिटल मार्केटिंग का क्रैश कोर्स कर आप दूसरे उम्मीदवारों से खुद को काफी आगे कर लेते हैं।

लैंग्वेज कोर्स
कोई भी इंटरनेशनल लैंग्वेज जानना आपके लिए प्लस प्वॉइंट हो सकता है। जब नौकरी की बात आती है तो ऐसे व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाती है जिसे कोई इंटरनेशनल लैंग्वेज आता हो।

पर्सनालिटी डेवलेपमेंट
अच्छी पर्सनालिटी वाला व्यक्ति हर जगह सफल हो जाता है।  हालांकि लोग पर्सनालिटी का मतलब लुक को मान लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। आप किस तरह बात करते हैं, आपका बॉडी लैंग्वेज कैसा है, इंटरव्यू में सफलता के लिए ये काफी हद तक काम आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News