CPT 2018 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू , 17 जून को होगा एग्जाम

Saturday, Apr 07, 2018 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरु हो गई है । उम्मीदवार इसकी वेबसाइट के जरिए इनके लिए आवेदन कर सकते है। सीपीटी में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीए बनने के प्रक्रिया में सबसे पहली परीक्षा सीपीटी की होती है और उसके बाद आईपीसी, सीए फाइनल में भाग लेना होता है।काउंसिल ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट के नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 17 जून को देश और विदेश के विभिन्न सेंटरों में किया जाएगा। भारत इस परीक्षा के लिए 196 सेंटर बनाएं गए है, वहीं विदेश में यह एग्जाम अबु धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडू और मस्कट में आयोजित किया जाएगा।

दो सेशन में होगी परीक्षा 
उम्मीदवार दो सेशन में इस एग्जाम को दे सकेंगे। पहला सेशन सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा और दूसरा सेशन दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।ICAI CPT के लिए जो उम्मीदवार 26 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उन्हें कोई लेट फी का शुल्क नहीं देना होगा लेकिन इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये लेट फी देनी होगी। उम्मीदवार 3 मई तक लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। देश के भीतर चुने गए केंद्रों पर सीपीटी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे। वहीं विदेशी उम्मीदवारों के लिए देश के अनुससार फीस तय होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।

bharti

Advertising