COVID 19: DUSU और ABVP ने शुरू की 20 से अधिक कोर्सेज़ के लिए ऑनलाइन क्लासेज़

Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली : कोविड-19 के संक्रमण के चलते भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में स्कूल व् कॉलेज स्टूडेंट्स की स्टडी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है।  इस बात को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिल्ली इकाई और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ संयुक्त रूप से 20 से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाएगा।  इस ऑनलाइन माध्यम से स्टूडेंट्स को घर बैठे स्टडी कर सकते और इसका लाभ उठा सकते है। 

डूसू का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से छात्रों का काफी नुकसान हुआ है इसलिए एबीवीपी दिल्ली औऱ डूसू अस्सी से अधिक प्रोफेसरों के साथ मिलकर लगभग बीस से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। 

ये स्टूडेंट्स ले सकते है लाभ 
इस योजना में डीयू, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, आईपी विश्वविद्यालय, आंबेडकर विश्वविद्यालय और अन्य से छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं इसमें लाइव निर्देशों और अलग-अलग संदेह समाशोधन सत्रों के अलावा, पाठ्यक्रम सामग्री भी डिजिटल रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए छात्रों को डूसू के फेसबुक पेज से जुड़ना होगा।  यही नहीं अपने सवाल भी उस पर पूछ सकते हैं जिसका जवाब विषय विशेषज्ञ देंगे। 


 

Riya bawa

Advertising