COVID 19: पीएम रिलीफ फंड में CBSE देगा 21 लाख रुपये

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के कहर के कारण सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में देशभर से लोग दिल खुल कर पीएम रिलीफ फंड में दान कर रहे है इस योगदान में अब सीबीएसई भी आगे आया है। इस स्कीम के तहत लोगों की सहायता और उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम रिलीफ फंड की भी स्थापना की है जिसमें लोग स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। 

इसी कड़ी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पीएम केयर फंड में 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एक नोटिस में कहा गया है कि 'सीबीएसई ने कोरोनावायरस से लड़ने में सरकार के प्रयासों सहयोग के लिए अपने सभी कर्मचारियों की ओर से 21 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है, जो स्वेच्छा से पीएम केयर फंड में अपने वेतन में से दान करने के लिए आगे आए हैं।' बता दें कि सीबीएई के पहले जेएनयू ने भी अपने सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की एक दिन की सैलरी देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News