COVID-19: लॉकडाउन बढ़ने से स्थगित हुई आर्मी भर्ती परीक्षा, जाने कब होगा ये एग्जाम

Tuesday, Apr 14, 2020 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सेना भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि यह परीक्षा 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसीए सेंटर के लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। 

यह भर्ती 13 जिलों के लिए की जानी है। बता दें कि 2 से 20 फरवरी के बीच फतेहपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इस संबंध में आर्मी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।इसके मुताबिक देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल यह परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 31 मई को होनी है। इसके अलावा अन्य तमाम भर्ती परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। 

गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इनमें सीबीएसई,आईसीएससी और यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इसके अलावा संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए देश के अधिकतर राज्य सरकारों ने पहली कक्षा से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना फाइनल परीक्षा के पास कर दिया जाएगा। 

Riya bawa

Advertising