बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए नियुक्त होंगे काउंसलर

Sunday, Dec 02, 2018 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड परीक्षा और उससे पहले होने वाले सेकेंड टर्म एग्जाम व प्री बोर्ड एग्जाम को लेकर गंभीर है। छात्रों को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए अगले 4 माह तक सीबीएसई काउंसलर नियुक्त करने जा रहा है। आपको बता दें कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में सेकेंड टर्म के एग्जाम दिसम्बर में होंगे।

जनवरी में प्री-बोर्ड एग्जाम कराए जाएंगे। वहीं इसके बाद प्रेक्टिकल एग्जाम और फिर मार्च से बोर्ड एग्जाम की शुरुआत हो जाएगी। यानी आने वाले चार महीने छात्रों के लिए एग्जाम के लिए तैयार रहना होगा। इसलिए एग्जाम में बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे। 

bharti

Advertising